उत्तरकाशी : महाविद्यालय में हुआ पीटीए एवं पूर्व छात्र परिषद की कार्यकारिणी का गठन

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी

राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, बड़कोट में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संघ और पूर्व छात्र परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पीटीए और पूर्व छात्र परिषद की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी वरिष्ठ शिक्षकगण, अभिभावक, पूर्व छात्रों ने भाग लिया।बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसके अनुसार पीटीए कार्यकारिणी में जगबीर सिंह जयाड़ा को अध्यक्ष, सरदार सिंह को उपाध्यक्ष, महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डीपी गैरोला को सचिव, जगबीर सिंह जयाड़ा को कोषाध्यक्ष और सुमन लाल को तकनीकी सलाहकार चुना गया। पूर्व छात्र परिषद की कार्यकारिणी में सुनील थपलियाल को अध्यक्ष, आशीष पंवार को उपाध्यक्ष, डॉ. डीपी गैरोला को सचिव, सिद्धि प्रसाद भट्ट को कोषाध्यक्ष, योगेंद्र जयाड़ा को सह सचिव और निरीश नौटियाल को तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया गया। इसके अलावा गिरीराज पंवार, सरदार सिंह,भगवती रतूड़ी, नवीन जगूड़ी, रोहित रावत और महादेव रावत को कार्यकारिणी सदस्य तथा द्वारिका सेमवाल और उपेंद्र असवाल को विशिष्ट सदस्य घोषित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने इस अवसर पर कहा,आज का दिन हमारे महाविद्यालय के लिए ऐतिहासिक है। शिक्षक-अभिभावक संघ और पूर्व छात्र परिषद का गठन महाविद्यालय की प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यकारिणी के साथ हम छात्र-छात्राओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए तत्पर रहेंगे। मैं सभी नवगठित पदाधिकारियों को बधाई देता हूँ और उनसे अपेक्षाएँ रखता हूँ कि वे महाविद्यालय को उच्च शैक्षिक संस्थान बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करेंगे।”डीपी गैरोला ने सब का आभार व्यक्त करते हुए कहा,”हम सभी मिलकर पीटीए और पूर्व छात्र परिषद के माध्यम से छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान करेंगे और महाविद्यालय के विकास के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेंगे।”नवनिर्वाचित पीटीए अध्यक्ष जगबीर सिंह जयाड़ा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “शिक्षक, अभिभावक और छात्र अगर मिलकर काम करें, तो किसी भी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। पीटीए का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित बनाना है। हम इस दिशा में कड़ी मेहनत करेंगे ताकि महाविद्यालय का शैक्षिक वातावरण और बेहतर हो सके।पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने कहा, “हमारे महाविद्यालय ने हमें शिक्षा, संस्कार और जीवन के महत्वपूर्ण पाठ दिए हैं। अब समय है कि हम अपने अनुभवों और ज्ञान को नए छात्रों के लिए उपयोगी बनाएं। हम इस कार्यकारिणी के माध्यम से महाविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी.एल. थपलियाल, डॉ. प्रश्नना मिश्रा, कार्यालय प्रभारी शार्दुल सिंह बिष्ट और दीपक जयाड़ा भी उपस्थित रहे।महाविद्यालय के शैक्षिक और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर बनाने के लिए नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। बैठक में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की समस्याओं, उनके समाधान और महाविद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता के उन्नयन पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर सभी उपस्थितों ने मिलकर महाविद्यालय को एक आदर्श शैक्षिक संस्थान बनाने के लिए अपने संकल्प दोहराए। बैठक का समापन सकारात्मक विचारों और महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य के संकल्प के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *