उत्तरकाशी : शिक्षा मंत्री ने किया 330.00 लाख की लागत से बालिका आवसीय विद्यालय छात्रावास भवन का शिलान्यास,छात्र- शिक्षक सम्मान समारोह व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में किया प्रतिभाग

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

 

कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने रविवार को बालिका इंटर कॉलेज, चिन्यालीसौड़ में आयोजित छात्र-शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत 330.00 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय छात्रावास भवन का शिलान्यास किया।

मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा,डॉ.धन सिंह रावत ने राजकीय शिक्षक संघ को सफल कार्यक्रम आयोजन हेतु बधाई दी तथा संघ भवन हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है जिसने बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम सबसे पहले घोषित किया। इस वर्ष परीक्षा में 40 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जो राज्य की सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कक्षा 6 में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को प्रतिमाह 600 रुपये की छात्रवृत्ति तथा उच्च कक्षाओं में प्रत्येक वर्ष 100-100 रुपये की वृद्धि करते हुए कक्षा 12वीं तक 1200 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

सरकार कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क कॉपियां उपलब्ध कराएगी, जिससे लगभग 12 लाख छात्र लाभान्वित होंगे। प्रत्येक ब्लॉक के 10 टॉपर्स को राष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जाएगा। सभी स्कूलों में कम्प्यूटर, वर्चुअल क्लास तथा स्मार्ट क्लास की सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। 1200 विद्यालयों में खेल सामग्री वितरित की जाएगी तथा जर्जर विद्यालय भवनों के सुधार हेतु 50 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने मेधावी छात्राओं कुमारी हिमानी पंवार, उत्सव रावत, आँचल आदि को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री ने नागराजा मंदिर, चिन्यालीसौड़ में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी सहभागिता की।

इससे पूर्व प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चिन्यालीसौड़ में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएं। चिन्यालीसौड़ स्थित यूजेवीएनएल विश्राम गृह में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सीएचसी बड़कोट सहित अन्य चिकित्सा इकाइयों में चिकित्सकों की तैनाती तथा पर्याप्त मात्रा में जीवनरक्षक औषधियां व ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यात्रा अवधि में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी तैनाती सुनिश्चित की गई है।
मंत्री ने 108 एम्बुलेंस सेवा को त्वरित प्रतिक्रिया हेतु तत्पर रखने एवं श्रद्धालुओं को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत ने अवगत कराया कि यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर तीन मेडिकल रिलीफ केंद्र स्थापित किए गए हैं तथा 30 स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती की गई है। सभी चिकित्सा इकाइयों में आवश्यक जीवनरक्षक औषधियां,ऑक्सीजन सिलेंडर एवं उपकरण पहले ही पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिए गए हैं।नोडल अधिकारी डॉ.आर.सी.आर्य ने बताया कि यमुनोत्री मार्ग पर स्थापित स्वास्थ्य जांच केंद्रों तथा अन्य चिकित्सा इकाइयों की व्यवस्थाएं पूर्णतः सुसज्जित एवं तैयार हैं।

इस अवसर पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल,दर्जा राज्य मंत्री रामसुंदर नौटियाल,राष्ट्रीय मंत्री डॉ.स्वराज विद्वान,भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान,पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा,नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली, डॉ.विजय बड़ोनी,श्याम सिंह सरियाल,सुभाष रमोला, पवन नौटियाल,हरीश डंगवाल,जीतलाल,अजय रावत सहित एसडीएम देवानंद शर्मा,सीएमएस बी.एस.रावत, सीईओ अमित कोठियाल एवं अन्य अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *