चारधाम यात्रा : सीडीओ ने किया यमुनोत्री धाम मार्ग पर यात्रा ब्यवस्थाओं का निरिक्षण, दिए जरूरी निर्देश

 

जयप्रकाश बहुगुणा

बड़कोट/उत्तरकाशी

सुगम व सुरक्षित चारधाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुये, आज यमुनोत्री धाम यात्रा पड़ावों के विभिन्न स्थानों में यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं का मुख्य विकास अधिकारी एस०एल०सेमवाल ने निरीक्षण किया l

बड़कोट दोबाटा में यात्री पंजीकरण केन्द्र की व्यवस्थाओं सहित पालीगाड व राना चट्टी में शौचालयों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ तथा पेयजल आपूर्ति सुचारु करने को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी ने सख्ती से निर्देशित किया l

दुघर्टनाग्रस्त संभावित स्थानों में पेराफिट आदि सुरक्षात्मक कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने को लेकर सड़क महकमें के अधिकारियों को उन्होंने कहा l वहीं यात्रा मार्गों पर आजीविका आउटलेट केन्द्रों को आधुनिक व लाईटिंग व्यवस्था जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने को एनआरएलएम के कर्मचारियों को मुख्य विकास अधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये l उन्होंने कहा कि पहाड़ी रंगत व लज्जत के साथ यात्रा मार्गों पर आउटलेट केन्द्रों का संचालन जहां महिलाओं को आत्मनिर्भर बनायेगा, वहीं स्थानीय उत्पादों का भी पर्यटक लुप्त उठा सकेगें l

जानकीचट्टी में स्मार्ट शौचालय व पार्किंग स्थल पर निष्प्रयोज्य सामग्रियों को अविलंब हटाने को लेकर सम्बंधित कार्यदायी संस्था उन्होंने कहा l जानकीचट्टी में प्रीपेड काउंटर व घोड़ा पड़ाव में किये जाने वाले गतिमान कार्य युद्ध स्तर पर सम्पन्न किये जा रहे है l

इस दौरान उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी, पुरोला मुकेश रमोला, खंड विकास अधिकारी नौगांव प्रकाश पंवार सहित एनएच के अधिकारी मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *