जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव/उत्तरकाशी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांगठनिक जिला पुरोला द्वारा चार धाम यात्रा के प्रथम पड़ाव यमुनोत्री धाम की यात्रा को सुगम बनाने , एवं यात्रियों की सुविधा हेतु नगर पंचायत नौगांव में निःशुल्क सहायता केंद्र का सनातन भारतीय संस्कृति के अनुसार, दीप प्रज्वलित एवं हवन, मिष्ठान वितरण कर शुभारंभ किया गया।
जिस निमित्त आज नगर पंचायत नौगांव में पंडित अरुण बिजल्वाण के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा पाठ कर कार्यालय का उदघाटन हुआ!इस अवसर पर जिला संचालक कबूल , सह जिला कार्यवाह श्रीमान पुलम सिंह पंवार , खण्ड संचालक नौगांव डॉ. मेजर बच्चन सिंह खण्ड कार्यवाह अंशुल , जगजीवन बंधानी, आयुष, केंद्र सिंह राणा, खण्ड बौद्धिक प्रमुख हरदेव राणा, अनीत राणा , जसपाल , धर्मेंद्र ,अमिता परमार , स्वतंत्री बंधानी, आनंदी राणा, अभिषेक उनियाल, जागेश्वर , विनोद रमोला, प्रताप चौहान, जगदीप रावत,विजय रावत, राजेश कुमार, गिरवीर राणा आदि उपस्थित रहे।