यमुनोत्री : अभिसूचना टीम के मुख्य आरक्षी ने श्रद्धालु का खोया मोबाईल वापस लौटाया

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी

यमुनोत्री-गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है, यहां देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों को आते हैँ, भारी भीड़ व जल्दीबाज़ी में कई बार श्रधांलुओं का कीमती सामान खो जाता है, जिससे श्रद्धालु परेशान हो जाते हैँ, लेकिन ऐसी स्थिति में उत्तराखंड पुलिस, पी आर डी व हमगार्ड के ड्यूटी में तैनात कर्मियों द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ श्रधांलुओं के खोये सामान को खोजबीन कर वापस लौटा दिया जाता है!ऐसे ही घटना में यमुनोत्री धाम गर्म कुंड में स्नान करने के दौरान मंदसौर, मध्य प्रदेश के श्रद्धालु रामप्रसाद पाटीदार (उम्र 58 वर्ष) का मोबाईल खो गया था, जो कि अभिसूचना टीम के मुख्य आरक्षी संदीप कवि को घाट के किनारे पडा मिला, मुख्य आरक्षी संदीप कवि द्वारा श्रद्धालु से संपर्क कर जानकारी की गयी तो मालूम हुआ कि श्रद्धालुओं का दल यमुनोत्री से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो चुका है। उनके द्वारा श्रद्धालु को बताया गया कि आपका मोबाइल सुरक्षित है आप मोबाईल को स्थानीय अभिसूचना इकाई उत्तरकाशी प्राप्त कर लें। कई बार पुलिस द्वारा श्रधांलुओं के खोये हुए सामान को उनके बताये गये एडर्स पर डाक या कोरियर द्वारा भी भेजा जाता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *