जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
चारधाम यात्रा ड्यूटी पर तैनात उत्तराखंड पुलिसकर्मी सेवा-सुरक्षा के साथ ईमानदारी से अपना कर्तब्य निर्वहन बखूबी कर रहे हैँ!यात्रा पर आये श्रधांलुओं के कीमती सामान खो जाने पर पुलिसकर्मी ईमानदारी से खोजबीन करके श्रधांलुओं को वापस लौटा रहे हैँ!जिससे श्रद्धालु उत्तराखंड पुलिस की ईमानदारी के कायल हो रहे हैँ!शुक्रवार को सीजन ड्यूटी यमुनोत्री गरम कुंड के पास तैनात (asi) अपर उप निरीक्षक पुष्कर सिंह को एक मोबाइल फोन मिला जिसको पुलिस कर्मियों ने उसके स्वामी को ढूंढ़कर राजस्थान से आए यात्री को वापस कर दिया ।मोबाईल फोन हरदयाल गुज्जर पुत्र गुलाराम गुज्जर निवासी ग्राम मुकाम पोस्ट डूबी थाना सिकंदराबाद जिला दौसा राज्य राजस्थान का था!अपना मोबाईल फोन वापस पाकर श्रद्धालु ने पुलिसकर्मी का धन्यबाद करते हुए उनकी ईमानदारी की प्रसंसा की!