जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
यमुनोत्री धाम यात्रा ड्यूटी पर तैनात एक पीआर डी जवान ने ईमानदारी का परिचय देते हुए लावारिस मिले रूपये से भरे बैग को वापस कर दिया!मिली जानकारी के अनुसार
पीआरडी के जवान दिपेन्द्र प्रसाद को यमुनोत्री धाम परिसर में हनुमान मंदिर के सीढियों के पास ड्यूटी के दौरान एक लावारिश बैग पड़ा मिला, जिसमें 13220 रु0 की नकदी, मोबाइल फोन, कपडे तथा अन्य कागजात थे, पीआरडी जवान द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये बैग स्वामी श्रीमती सरोज देवी निवासी पूर्वी चम्पारण बिहार उम्र- 50 वर्ष के बारे में जानकारी जुटाकर बैग को नकदी व अन्य सामग्री सहित वापस लौटाया गया। उक्त महिला 41 लोगों के ग्रुप के साथ चारधाम यात्रा पर आयी थी, यमुनोत्री में स्नान के दौरान वह बैग को भूल कर साथी श्रद्धालुओं के साथ जानकीचट्टी पहुंच गयी थी। बैग वापस मिलने पर महिला श्रद्धालु द्वारा सुरक्षा कर्मी का आभार प्रकट किया गया।