उत्तरकाशी : सुगम,सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है चारधाम यात्रा : रामसुंदर नौटियाल

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

जनपद दौरे पर पहुंचे उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण (दर्जा राज्य मंत्री) रामसुंदर नौटियाल ने सोमवार को लोनिवि गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में गंगोत्री व यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशों में चारधाम यात्रा सुगम,सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। दोनों धाम में यात्रा से सम्बंधित व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया है। अब तक दोनों धाम में 79 हजार 933 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके है।दर्जा राज्य मंत्री नौटियाल ने कहा कि सुगम,सुरक्षित और सुव्यवस्थित यात्रा संचालन को लेकर पूरी टीम तत्परता के साथ काम कर रही है। यात्रा मार्ग पर जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस, एसडीआरएफ,आईटीबीपी,पीएसी,होमगार्ड्स,पीआरडी सहित एक हजार से अधिक अधिकारियों एवं सुरक्षा जवानों की तैनाती की गईं है!
दर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि दोनों धाम के सड़क मार्गों को सुगम और सुरक्षित बनाया गया है। बढ़ते यात्रियों की संख्या और वाहनों के दबाव को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्थानों पर पार्किंग स्थलों की क्षमता में वृद्धि की गई है। यमुनोत्री नेशनल हाइवे के खरसाली,जानकीचट्टी,बड़कोट और नौगांव समेत कई प्रमुख स्थानों पर पार्किंग सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में हीना,उत्तरकाशी मुख्यालय,रामलीला मैदान,जोशियाड़ा,गंगोत्री,हर्षिल और बंदरकोट जैसे क्षेत्रों में पार्किंग स्थल विस्तारित किए है।
उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और स्मार्ट कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। स्मार्ट कंट्रोल रूम से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पर आ रहे यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर निगरानी रखी जा रही है। यमुनोत्री व गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के संकरे स्थानों को चौड़ा किया गया है। और इन स्थानों में लगने वाले जाम से बचाव और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 10 सेक्टर में विभाजित किया गया है। इन सेक्टरों में मोटरसाइकिल के साथ मोबाइल चीता फोर्स की तैनाती की गई है। चीता फोर्स गंगनानी से डबरानी,डबरानी से सुक्की,झाला से हर्षिल,धराली से भैरवघाटी शामिल है। जबकि धरासू यमुनोत्री नेशनल हाइवे के सिलक्यारा से राड़ीटॉप,राडीटॉप-ओरछा,बड़कोट-दोबाटा,पालीगाड़ से स्यानाच‌ट्टी,स्यानाचट्टी से राणाचट्टी, राणाचट्टी से हनुमानचट्टी,हनुमानच‌ट्टी से जानकीच‌ट्टी-खरसाली पर तैनात है। इसके अतिरिक्त वाहनों के अधिक दबाव होने पर सुनगर व पालीगाड़ से ऊपर गेट वे सिस्टम लागू किया गया है। जिसमें बड़े वाहनों को गेटवे सिस्टम से बारी-बारी से छोड़ा जा रहा है। जबकि छोटे वाहन सुचारू रूप से आवागमन कर रहे है।

दर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के साथ ही प्रमुख यात्रा पड़ाव व पैदल मार्ग पर व्यापक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई है। करीब 206 चिकित्सकों जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर,स्टाफ नर्स,मेडिकल ऑफिसर और स्वास्थ्य मित्र शामिल है कि तैनाती की गई है।आवश्यक दवाइयों,ऑक्सीजन सिलेंडरों एवं अन्य आपातकालीन उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की है। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर राम मंदिर,बंडेलीगाड़,भैरव मंदिर नरोवा,नौ कैंची,उन्नीस कैंची,यमुनोत्री पुल,गर्म कुंड एवं मुख्य मंदिर परिसर में विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं एफ.एम.आर. की टीमें सेवाएँ दे रही हैं। जानकीचट्टी,खरादी,बड़कोट,नौगांव,डामटा स्थित पीएचसी व सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सक,108 एम्बुलेंस सेवा और अन्य आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। विशेष रूप से जानकीचट्टी में एक कार्डियक एम्बुलेंस भी तैनात की गई है।गंगोत्री,हर्षिल,गंगनानी,भटवाड़ी,मनेरी,डुंडा,जिला अस्पताल,ब्रह्मखाल और चिन्यालीसौड़ में भी चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ की गई है। इन सभी स्थानों पर विशेषज्ञ डॉक्टर,108 एम्बुलेंस सेवाएं एवं मेडिकल संसाधन सक्रिय रूप से उपलब्ध हैं। स्क्रीनिंग केंद्र हीना और दोबाटा में भी स्क्रीनिंग के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर, एम्बुलेंस तथा आवश्यक उपकरण मौजूद है।

इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा महावीर नेगी,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष नौटियाल,मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह गंगाड़ी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *