जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
चारधाम यात्रा 2025 के दौरान प्रतिदिन हजारों की तादाद मे श्रद्धालु श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम पर पधार रहे हैं। दोनों धाम पर अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु माँ गंगा-यमुना जी के सुरक्षित दर्शन कर चुके हैं, चारधाम यात्रा को सरल, सुखद एवं सुरक्षित बनाने के लिये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस दिन-रात तत्पर हैं। “अतिथि देवो भवः” की थीम पर कार्य करते हुये धामों व विभिन्न यात्रा पड़ाव पर पुलिस जवान तीर्थयात्रियों की सेवा व मदद के लिये लगातार आगे आ रहे हैं। उत्तरकाशी पुलिस द्वारा यमुनोत्री धाम के अंतिम पड़ाव जानकी चट्टी पर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। तीर्थयात्रियों को जूस वितरित कर सरल एवं सुरक्षित यात्रा का भरोसा दिया गया!