उत्तरकाशी ब्रेकिंग : तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने आईटीबीपी जवान को कुचला, हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

पुरोला/उत्तरकाशी

 

नौगांव – पुरोला मोटर मार्ग पर चंदेली गाँव में तेज रफ्तार बुलोरो वाहन ने छुट्टी पर घर आये आईटीबीपी के जवान को कुचल दिया, जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।उप जिला चिकित्सालय पुरोला में प्राथमिक उपचार के बाद जवान को देहरादून रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर मुक़दमा दर्ज कर लिया है तथा घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,वाहन संख्या यूके 07 टीबी 3934 जो सेम मुखेम से गांव के यात्रियों को वापस लेकर मोरी पांव तल्ला जा रहा कि तेज रफ्तार के चलते पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग पर चंदेली के पास बाजार में विधुत खंबे से टकराकर सड़क कीनारे लोगों के साथ छत पर खड़े आईटीबीपी जवान से टकरा गया।
जवान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से पांच किमी दूर पुरोला उप जिलाचिकित्सालय पंहुचाया गया जहां से गंभीर हालत को देखते चिकित्सकों ने हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया।
घायल आईटीबीपी जवान चमन लाल पुत्र खेलणु 52 वर्ष निवासी नेत्री पुरोला तीन दिन पहले छुट्टी पर घर आया था व चंदेली बाजार में गांव के अन्य लोगों के साथ सड़क किनारे छत पर बातचीत कर रहा था। हादसे के बाद मोरी पांव तल्ला का ड्राइवर सूरज पुत्र मेंबर सिंह निवासी पांव तल्ला मौके से भागने की कोशिश कर रहा था तभी ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।दूसरी ओर घायल जवान चमन लाल की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
उधर ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क में स्पीड ब्रेकर लगे होते, तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द चंदेली बाजार में स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
थानाध्यक्ष मोहन कठेत ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौके पर ही ड्राइवर को हिरासत में लेकर वाहन को भी जब्त कर लिया गया है तथा घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *