जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव /उत्तरकाशी
नगर पंचायत नौगांव क्षेत्र के अंतर्गत गुलदार ने चलती मोटरसाईकिल सवार युवकों पर हमला कर एक युवक को घायल कर दिया!युवक गुरुवार रात को नौगाव से अपने घर को जा रहे थे!
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर यमुना वन प्रभाग की मूंगरसंती रेंज के ग्राम बिंगसी गाँव निवासी दो युवक दीपक और अंकित गुरुवार रात को करीब साढ़े आठ बजे मोटरसाईकिल से नौगांव बाजार से अपने गाँव की ओर जा रहे थे, स्योरी मोटर मार्ग पर धारी गाँव के निकट गुलदार ने मोटरसाईकिल पर झपटा मार दिया जिससे पीछे बैठा अंकित घायल हो गया!आसपास के लोगों ने शोर मचाकर गुलदार को भगाया, तथा अंकित को उपचार हेतु नौगांव अस्पताल ले गये, जहाँ अंकित का उपचार किया गया!गुलदार के हमले की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी शेखर राणा अन्य वनकर्मियों के साथ मौके पर गये, तथा अस्पताल जाकर घायल अंकित का हाल जाना!वन क्षेत्राधिकारी शेखर राणा ने बताया कि इस क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह पहली घटना सामने आई है, उन्होंने तत्काल वनकर्मियों को क्षेत्र में गस्त कर फायरिंग करने के निर्देश दिए, राणा ने बताया कि घायल युवक को नियमानुसार मुआवजा दिए जाने की कार्यवाही गतिमान हैँ!गुलदार द्वारा हमले की घटना से आसपास क्षेत्र के लोग दहशत में हैँ!यहाँ इससे पहले इस प्रकार की घटना सामने नहीं आई थी!