जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
उत्तराखंड चारधाम यात्रा-2025 इन दिनों अपने चरम पर है, चारों धामों में देश-विदेश से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों को पहुंच रहे हैँ, इस भीड़ भाड़ में उत्तराखंड पुलिस कर्मियों द्वारा अपना फर्ज बखूबी निर्वहन किया जा रहा है!
गुजरात सुरत से चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालु अल्पेश पटेल का नौ वर्षीय पुत्र प्रियांस कल यमुनोत्री धाम पर अचानक स्वास्थ्य खराब होने से बेहोश हो गया था, उत्तरकाशी पुलिस के जवान हेड कोंस्टेबल विशाल छांछर, कोंस्टेबल अरविन्द रमोला तथा होमगार्ड के जवानों द्वारा बालक को मौके पर ऑक्सीजन देकर बिना देरी किये कंधे पर उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र यमुनोत्री पहुंचाया गया। उपचार के बाद बच्चे की स्थिति सामान्य है।वहीं महाराष्ट्र, जालना से चारधाम यात्रा पर आये श्री काटे जी (उम्र 55 वर्ष) आज यमुनोत्री मंदिर परिसर के समीप बैठे हुए थे। श्री काटे जी दिव्यांग होने के कारण चलने में असमर्थ थे, पास मे तैनात पुलिस जवानों द्वारा मनवता का परिचय देते हुये श्रद्धालु को कंधे का सहारा देकर माँ यमुना जी के दर्शन करवाने के उपरांत सकुशल वापस लौटाने में सहायता प्रदान की।जबकि मध्यप्रदेश से चारधाम यात्रा पर आयी महिला श्रद्धालु श्रीमती आशा देवी का यमुनोत्री धाम यात्रा के दौरान यमुनोत्री मंदिर परिसर मे पर्स खो गया था, जिसमें लगभग 10 हज़ार नकदी, कागजात व मोबाइल फोन रखे थे। मुख्य आरक्षी चन्द्र मोहन, आरक्षी अरविन्द रमोला, महिला फायरकर्मी आरती व आंचल द्वारा पर्स को तलाश कर तीर्थयात्री को वापस लौटाया गया।कुल मिलाकर पुलिसकर्मियों द्वारा अपने फर्ज को मानवता व ईमानदारी के साथ निर्वहन किया जा रहा है!