जयप्रकाश बहुगुणा
मोरी/उत्तरकाशी
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील मोरी के अंतर्गत आज दिनांक 11- 5 -2025 को, ग्राम जखोल के एक युवक श्री दिनेश पुत्र श्री हरिपाल आज प्रातः 6:30 बजे तहसील त्यूनी, देहरादून क्षेत्र अंतर्गत हनोल मंदिर के पास पैर फिसलने के कारण टोंस नदी में गिर गया उक्त घटना स्थल पर SO मोरी, एसडीआरएफ टीम मोरी उत्तरकाशी SO त्यूनी, एसडीआरएफ टीम त्यूनी देहरादून थाना त्यूनी मौके पर हैं टीमों के द्वारा खोजबीन /सर्चिंग/ रेस्क्यू कार्य गतिमान है l