उत्तरकाशी : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में शिवांश ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर किया स्कूल टॉप,शिवांश की माँ गृहणी व पिता हैँ पत्रकार

 

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

उत्तरकाशी

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में केन्द्रीय चिद्यालय के छात्रों ने अपना परचम लहराया है। हाईस्कूल की परीक्षा में शिवांश नौटियाल ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया है। शिवांश नौटियाल ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
शिवांश ने बताया कि उसने यह सफलता बिना टयूशन के ही घर पर पढ़कर प्राप्त की है। बताया कि परीक्षा में वह अच्छे अंक लेकर आये इसके लिए उसने पहले टाईम टेबल बनाया और टाईम टेबल के अनुसार ही विषय वार हर दिन स्कूल के अतिरिक्त 04 घंटा सुबह और 05 घंटे शाम को पढ़ाई की थी। बताया कि सुबह आलर्म बजते ही उसकी मां उसे उठा देती थी। बताया कि सबसे ज्यादा दिक्कत उसे परीक्षा के समय हुई जब 02 मार्च को उसके दादा जी का अचानक देहांत हो गया। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। 15 दिनों तक अकेले कमरे पर रहकर अपनी पढ़ाई की। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। शिवांश ने बताया कि कक्षा में कभी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहता था। बताया कि उसके पिता पेशे से पत्रकार हैं, जबकि माता गृहणी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *