उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्यूरो
उत्तरकाशी
राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौर के एनसीसी के कैडेट्स ने देहरादून में प्रदेश स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमे राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौर की कक्षा 12 की कुमारी स्नेहा जागुरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।। स्नेहा जगुरी 11 व 12 मई को अल्मोड़ा में आयोजित फायरिंग कैंप में जनपद उत्तरकाशी का नेतृत्व करेगी।
एनसीसी लेफ्टिनेंट सीनियर डिवीजन पी एल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी फायरिंग कैंप देहरादून में यह प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज से 7 और पूरे जनपद से 33 कैडेट्स ने भाग लिया था।जिसमे कैडेट्स ने प्वाइंट टू-टू राइफल से पांच-पांच राउंड फायर दागे। एनसीसी के जूनियर डिवीजन लेफ्टिनेंट मनमोहन राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अनिवार्य प्रशिक्षण के साथ ही प्रतिभावान कैडेट्स की खोज करना है, ताकि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उन्हें तैयार किया जा सके।
राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के प्रधानाचार्य रमेश कोहली ने बताया कि कैडेट्स को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि शूटिंग क्षेत्र में भी बेहतर कॅरिअर है। प्रतिभावान निशानेबाजों को देश से लेकर ओलंपिक प्रतियोगिता में जाने के अवसर मिलते हैं।
फायरिंग कराने का मकसद कैडेट्स में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ ही प्रतिभावान और क्षमतावान शूटरों की स्क्रीनिंग करना है, ताकि इन्हें एनसीसी के माध्यम से प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा सके।