चिन्यालीसौड़ । विकासखंड चिन्यालीसौड़ के नेरी, दीकोली , जसपुर, क्यारी के ग्रामीणों ने जंगल में तेंदुए को टहलते हुए देखा है। तेंदुए के देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
क्षेत्र में तेंदुए की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। वन विभाग की टीम के अनुसार अब तक क्षेत्र के जंगल से 2 तेंदुए पकड़े जा चुके हैं। जिन्हें कालागढ़ के टाइगर रिजर्व रेंज के जंगल में छोड़ा जा चुका है। शुक्रवार को इन गावों की शुसमा ,पुलमा,असरफी देवी ने बताया की श्याम ढलते ही तेंदुआ गांव में गरजने लगता है, कई बार तो पशु के लिए चारा ले जाते समय दोपहर में भी तेंदुआ सड़क के ऊपर ही घूमता नजर आ रहा है । जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ग्रामीणों ने इसकी जानकारी धरासू रेंज के अधिकारियों को दी है। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से शीघ्र ही तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।
धरासू के रेंज ऑफिसर नागेंद्र रावत ने बताया कि मामले की सूचना उन्हें कुछ समय पहले दी गई थी। उनके द्वारा गढ़वाल गाड़ व खालसी में कैमरे भी लगाए गए है, जिनकी देखरेख विभागीय कर्मचारियों द्वारा की जा रही है।