शिक्षक ने विद्यालय में बनाई इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा, उनके द्वारा विद्यालय में अब तक स्थापित की जा चुकी हैं 12 महान विभूतियों की प्रतिमाएं

उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्यूरो

मोरी। उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के अंर्तगत राजकीय इंटर कॉलेज आराकोट में बतौर प्रवक्ता तैनात शिक्षक राकेश रावत ने विद्यालय परिसर में स्वयं के संसाधनों से उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा का निर्माण किया।

रविवार को इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मोरी पंकज शर्मा एवं खंड शिक्षा अधिकारी नौगांव अजीत भंडारी द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया गया। शिक्षक राकेश रावत द्वारा विद्यालय में बनाई गई यह 12वीं देश की महान विभूतियों की प्रतिमाओं  में शामिल है, उनके द्वारा विद्यालय में इससे पूर्व सरस्वती माता, अटल बिहारी वाजपेई, अब्दुल कलाम, जवाहरलाल नेहरू, श्रीदेव सुमन, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, भीमराव अंबेडकर, संत कबीर, गौतम बुद्ध व इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमाओं को स्थापित किया जा चुका है, जबकि
माधो सिंह भंडारी व तिलू रौतेली की प्रतिमाएं निर्माणाधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *