महाविद्यालय का एनएसएस शिविर संपन्न, रोहित व दिव्या रहे सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

कर्णप्रयाग/चमोली

 

डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग द्वारा बी.एड. कॉलेज जिलासू में आयोजित एनएसएस का सात दिवसीय  विशेष शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। शिविरावधि में  स्वयंसेवियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर सामाजिक जागरूकता लाने का प्रयास किया। शिविर में रिया को ऑलराउंडर स्वयंसेवी घोषित किया गया, जबकि शालिनी और अस्मिता को सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कलाकार तथा रोहित व दिव्या को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी के रूप में पुरस्कृत किया गया l
शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने गोद लिए गए गाँव जिलासु व गिरसा में स्वच्छता अभियान, जनजागरूकता रैली, आर्थिक सर्वेक्षण और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्थानीय समुदाय को जागरूक किया। इसके साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां भी दी गईं l
मुख्य अतिथि जिला संयोजक योग प्रशिक्षक शिवदर्शन सिंह नेगी ने कहा कि शिविर में सीखे गए अनुभवों को अपने जीवन में अपनाने से युवा अधिक संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। उन्होंने सभी स्वयंसेवियों को समाजसेवा की भावना को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
बी.एड. कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह ने स्वयंसेवियों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा जब समाजहित के कार्यों में संलग्न होते हैं, तो वे न केवल स्वयं को संवारते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम भी बनते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह समर्पण और अनुशासन आगे चलकर समाज के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा , डॉ. हिना नौटियाल व बद्रीश, हरपाल सहित समस्त स्वयंसेवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *