महाविधालय में आयोजित चार दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का हुआ समापन

उत्तराखंड Express ब्यूरो

कर्णप्रयाग/चमोली

 

डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग (चमोली) के सभागार में आयोजित चार दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का शनिवार को सफल समापन हुआ। यह कार्यक्रम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग की गौरव योजना के तहत आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के तृतीय व चतुर्थ दिवस पर छात्रों को पूंजी बाजार, आयकर और जीएसटी के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के तृतीय दिवस में, सेबी के प्रमाणित प्रशिक्षक गौरव पटेल ने छात्रों को पूंजी बाजार के विभिन्न पहलुओं पर समझाया। उन्होंने छात्रों को टेक्निकल एनालिसिस, इन्वेस्टमेंट साइकोलॉजी, बिहेवियरल इमोशंस, बायस इन इन्वेस्टिंग, रिस्क प्रोफाइल और गोल सेटिंग के बारे में गहन जानकारी दी। इस सत्र में विद्यार्थियों को निवेश की मानसिकता और निर्णय लेने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए व्यावहारिक टिप्स दिए गए। चतुर्थ दिवस पर, मुख्य वक्ता ने प्रतिभूति पर आयकर और जीएसटी विषय पर विस्तृत व्यावहारिक व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि किस तरह से छात्र-छात्राएं आयकर और जीएसटी के नियमानुसार अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में टैक्स से संबंधित निर्णय ले सकते हैं। उनका यह संदेश था कि वित्तीय साक्षरता न केवल आमदनी बढ़ाने के लिए, बल्कि करियर की दिशा में भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैl
मुख्य वक्ता गौरव पटेल ने कहा कि पूंजी बाजार में निवेश करने से पहले आपको अपनी मानसिकता और निवेश के दृष्टिकोण को समझना बेहद जरूरी है। यदि आप बिना उचित ज्ञान के निवेश करेंगे, तो जोखिम बढ़ सकता है। निवेश करते समय, भावनाओं को नियंत्रित करना और सही तकनीकी विश्लेषण का उपयोग करना महत्वपूर्ण है। बाजार में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक हैं, इसलिए जोखिम प्रोफाइल को समझते हुए और गोल सेटिंग के साथ निवेश करें।
कार्यक्रम के समापन पर, प्रोजेक्ट गौरव समिति के नोडल अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र रतूड़ी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आपको न केवल वित्तीय साक्षरता प्रदान कर रहा है, बल्कि आपको आर्थिक निर्णयों में आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ करियर के नए अवसर भी प्रदान कर रहा है। आपको इस ज्ञान का सही उपयोग करना होगा और इसे अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं में लागू करना होगा।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती ने कार्यक्रम के समापन पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आज का समय वित्तीय साक्षरता का है। इस प्रशिक्षण ने आपको न केवल वित्तीय साक्षरता से संबंधित जानकारी दी है, बल्कि यह भविष्य में आपको नए करियर अवसरों की दिशा में भी मार्गदर्शन करेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस ज्ञान का प्रयोग अपने जीवन में करेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट गौरव समिति के सदस्य डॉ. दीप सिंह, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. हिना नौटियाल, डॉ. तरुण कुमार, डॉ. भरत बैरवान, डॉ. शालिनी सैनी सहित डॉ. एम. एस. कंडारी, डॉ. वी. पी. भट्ट, डॉ. भालचंद्र नेगी, डॉ. चंद्रावती टम्टा, डॉ. इंद्रेश कुमार पांडे, डॉ. हरीश बहुगुणा, डॉ. मदन लाल शर्मा, डॉ. नरेंद्र पंघाल, डॉ. कीर्ति राम डंगवाल, डॉ. कमल किशोर द्विवेदी, डॉ. हरीश बहुगुणा प्राध्यापक उपस्थित रहे l
इस चार दिवसीय कार्यक्रम से छात्रों को वित्तीय साक्षरता के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझने का अवसर मिला, जो उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में अहम भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *