पी जी कालेज कर्णप्रयाग मे धूमधाम से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस

उत्तराखंड Express ब्यूरो

चमोली

डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग मे 78 वॉ स्वतन्त्रता दिवस पर प्राचार्य डॉ बी एन खाली ने महाविद्यालय परिसर मे प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण कर प्राध्यापको/ कर्मचारियो /एंव छात्र एंव छात्राओ को सम्बोधित करते कहा कि हमे जो यह आजादी मिली है इसमे की संघर्षो के बाद मिली है।अपने स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी देश के आजाद करने वाले वीर सैनिको हमेशा याद रखे ।इसके पश्चात शौर्य दीवार पर एन सी सी छात्र एंव छात्राओ के साथ पुष्पांजलि अर्पित की। महाविद्यालय के समारोहक डॉ आर सी भट्ट ने कार्यक्रम का संचालन कर उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा प्राप्त संदेश को मंच के माध्यम सबके सम्मुख पढ कर सुनाया। निदेशक महोदय द्वारा विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने एंव तकनीकी के साथ शिक्षा को आगे बढने एंव अपने चारो ओर के पर्यावरण के संरक्षण करने आवाह्न समस्त प्राध्यापक/कर्मचारियो/छात्र एंव छात्राओ से किया गया।साथ ही छात्र एंव छात्राओ की कक्षाओ मे शत प्रतिशत उपस्थिति बनाये रखने को कहा है।इसके पश्चात महाविद्यालय सभागार मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमे एन सी सी एंव एन एस एस के छात्र एंव छात्राओ ने देश भक्ति गीत गाकर स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियो को याद किया।महाविद्यालय के वरिष्ट प्राध्यापक डॉ अखिलेश कुकरेती,डॉ एम एस कण्डारी,डॉ बी सी एस नेगी,डॉ एच सी रतूड़ी,श्री एस एल मुनियाल,छात्र संघ अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष राहुल धुनियाल,अंशुल रावत,राहुल रावत ने भी छात्र एंव छात्राओ को सम्बोधित किया। एन सी सी के कैडेट्स ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एन खाली को एंव एन सी सी केयर टेकर डॉ नरेंद्र पंघाल को गार्ड ऑफ ऑनर देकर परेड की सलामी दी। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर समस्त प्राध्यापक /कर्मचारी छात्र एंव छात्राये कार्यक्रम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *