उत्तराखंड Express ब्यूरो
कर्णप्रयाग।
शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग एवं उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसके अंतर्गत बैंक के शाखा प्रबंधक प्रियंक खैनाल के द्वारा छात्र-छात्राओं को वित्तीय समावेशन के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा एवं सभी वित्तीय उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग प्रभारी डा.हरीश चंद्र रतूड़ी, डा.नेतराम,डा.दीप सिंह, डा.हिना नौटियाल,डा. रवीन्द्र कुमार,तरूण आर्य, डा.सुशील सती ,डा. विस्वपति भट्ट आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी.एन. खाली ने उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा किऔर भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे,
जिससे छात्र-छात्राएं लाभांवित हो सकेंगे।