उत्तराखंड Express ब्यूरो
देहरादून
राज्य के पर्वतीय जिलों में आज बुधवार को भारी बारिश होने की संभावना है मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों जिसमें नैनीताल, उत्तरकाशी,चमोली,पिथौरागढ़,उधमसिंहनगर,रुद्रप्रयाग,चंपावत,बागेश्वर,अल्मोड़ा,हरिद्वार,टिहरी गढ़वाल जनपदों में 27 जुलाई तक आकाशीय बिजली चमकने के साथ तीव्र बारिश के दौर की संभावना बताई है।
मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा है की बारिश के दौरान दिन के साथ रात के समय भी सतर्क रहें खासकर संवेदनशील इलाकों में जहां भूस्खलन और चट्टान गिरने का अधिक खतरा है। नदी नालों और गधेरों से दूरी बनाए रखें।