भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड रोवर- रेंजर के पांच दिवसीय शिविर में प्रतिभागी सीख रहे निपुणता के गुर

 

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो 

देहरादून

रोवर रेंजर के द्वारा पांच दिवसीय निपुण शिविर में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया जा रहा है। द्वितीय दिवस से प्रातः 6:30 बजे से सभी रोवर रेंजर को बीपी सिक्स अर्थात शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बेडेन पावेल के बताये हुए 6 व्यायाम का अभ्यास लीडर ऑफ द इवेंट प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार के द्वारा कराया गया ।
गांठ बाँधना, शिविर अग्नि की परीक्षा टीम लीडर डा. हरीश चंद्र रतूड़ी ने ली, डा.शीतल देशवाल ने प्रार्थना एवं भारत स्काउट झंडा गीत की परीक्षा ली, डा.अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी के द्वारा रोवर को झंडे की जानकारी की परीक्षा ली गई, डा. सुनीता मेहता ,डा. तबस्सुम जहाँ ने नियम, प्रतिज्ञा एवं आंदोलन से संबंधित परीक्षाएं ली। डा. नीतू बलूनी , डा. चंद्रकला एवं श्रीमती गायत्री साहू , लीडर ऑफ द इवेंट, ने पायनियरिगं की परीक्षा ली । डा. जगमोहन सिंह नेगी ने प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान विधि, प्रथम, द्वितीय सोपान की परीक्षा ली एवं दिशा सूचक की परीक्षा ली।
वीरेंद्र सिंह बिष्ट, स्काउट -एल टी, प्रादेशिक संगठन कमीश्नर ने सभी रोवर एवं रेंजर को संबोधित कर उन्हें रोवर-रेजर के कर्तव्यों से अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *