उत्तराखंड Express ब्यूरो
डोईवाला/देहरादून
केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) के निदेशक डाॅ.पी.सी.पाढ़ी ने अपने कार्यालय में ‘साईं सृजन पटल’ पत्रिका के नौवें अंक का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रिका के निरंतर प्रकाशन के लिए संपादकीय टीम एवं इससे जुड़े लेखकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड की लोक संस्कृति,समृद्ध विरासत और स्वस्थ परंपराओं को सहेजने और पाठकों तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है जो स्वागत योग्य है। इसके माध्यम से नवोदित लेखकों और विभिन्न प्रतिभाओं के रचनात्मक कार्य को समाज के सामने लाया जा रहा है। साथ ही पत्रिका युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़े रहने का एक सार्थक सन्देश भी दे रही है। पत्रिका के मुख्य संपादक व प्रकाशक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि यह निशुल्क पत्रिका उनके स्वर्गीय पिता साईं दास तलवाड़ को समर्पित है,जो उत्तरकाशी में एक समाजसेवी के रूप में अपनी एक विशेष पहचान रखते थे। साईं सृजन पटल एक ऐसी संस्था है जिसके अंतर्गत मासिक पत्रिका प्रकाशन के अलावा,मेधावी छात्रवृत्ति वितरण और सृजनात्मक लेखन प्रशिक्षण कोर्स आयोजित किये जाते हैं। उप संपादक अंकित तिवारी ने कहा कि पत्रिका में प्रकाशित विषय सामग्री और आलेख उतराखंड की समृद्ध विरासत और और लोक संस्कृति को प्रतिबिंबित करते हैं। प्रदेश की उभरती प्रतिभाओं और सफलता की कहानी लिख रहे युवाओं के कार्यों को प्रमुखता से प्रकाशित किया जा रहा है। सह संपादक अमन तलवाड़ ने बताया कि मई के प्रथम सप्ताह में ‘साईं सृजन पटल’ की वेबसाइट भी कार्य करना प्रारंभ कर देगी और पत्रिका के सभी अंक तथा पटल की गतिविधियों की सचित्र जानकारी देश-विदेश के पाठकों तक आसानी से पहुंच जायेगी।