उत्तरकाशी : विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का सीडीओ ने औचक निरिक्षण कर लिया ब्यवस्थाओं का जायजा

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

शनिवार को विकास भवन में समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, ग्राम्य विकास, बाल विकास, डेरी- विकास, पंचायती राज, रीप परियोजना, ग्रामीण निर्माण विभाग, अर्थ संख्या, आदि विभागों का मुख्य विकास अधिकारी एस०एल०सेमवाल ने औचक निरीक्षण कर बायोमेट्रिक प्रणाली उपस्थिति सबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया l इस मौके पर उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को कार्यालय समयनुसार बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करने के आवश्यक निर्देश दिये l

कहा कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने में किसी भी तरह की शिथिलता बरतने पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी l अतः सभी विभागीय अधिकारी / कर्मचारी ससमय कार्यालय उपस्थित होकर बायोमेट्रिक उपस्थित दर्ज करें l साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति रिपोर्ट भी समय- समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये l

तत्पश्चात उन्होंने सभी कार्योंलयों में साफ-सफाई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया l विभागों में कार्यालय के बाहर निष्प्रयोज्य सामग्रियों को तत्काल हटाने के उन्होंने निर्देश दिये lनिरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक अजय सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केपी मेहता आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *