उत्तरकाशी : मूसलाधार बारिश के बाद उफनाया नाला, एक घंटे बंद रहा यमुनोत्री राजमार्ग, दुबाटा में यात्रा पंजीकरण केंद्र में मची अफरा-तफरी

 

जयप्रकाश बहुगुणा

बड़कोट/उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार दोपहर के बाद हुई मूसलाधार बारिस से कई जगह सम्पर्क मार्ग व राजमार्ग अवरुद्ध हो गया!यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बड़कोट के निकट दुबाटा के पास बारिश के कारण उफ़नाये नाले में मलवा आने के कारण एक घंटे तक अवरुद्ध रहा, जबकि खरादी के पास भी राजमार्ग कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारे लग गई!देर शाम को संबंधित विभाग द्वारा राजमार्ग को आवागमन के लिए सुचारु कर दिया गया है!बुधवार को दोपहर बाद ओला वृष्टि के साथ मूसलाधार बारिस होने के कारण दुबाटा बड़कोट में यमुनोत्री राजमार्ग पर स्थित यात्रा पंजीकरण केंद्र के उपर से नाले में उफान आ गया जिसके कारण वहां पर कुछ समय अफरा तफरी मच गई, कुछ दुकानों में मलवा भी घुस गया!सड़क पर खडे दो मोटरसाईकिल भी पानी की चपेट में आने से बहने लगी, हालांकि पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वाहनों को बचा लिया!जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग दोबाटा के पास बरसाती नाला आने के कारण बाधित हो गया था जिसे सभी प्रकार के वाहनो के लिए खोल दिया गया है।पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से अपील कि है कि जल्दबाजी ना करें।मौके पर पुलिस बल मौजूद है।वहीं पुलिस द्वारा यातायात को धीरे-धीरे संचालित किया जा रहा है।जबकि खरवां ग्रामीण मोटर मार्ग पर अधिक वर्षा होने के कारण नाले का पानी बढ़ गया है व मलवा/पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित हुआ है। उक्त सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग उत्तरकाशी को अवगत कराया गया है। मार्ग खोलने का कार्य गतिमान है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *