जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
वन्य जीव सुरक्षा व अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत इन दिनों वन विभाग द्वारा ग्रामीणों के साथ गोष्ठियों का आयोजन कर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है !अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट की रंवाई रेंज की बियांली वीट के अंतर्गत वन विभाग द्वारा वन्य जीव व वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गोष्ठीयों का आयोजन कर ग्रामीणों को विभिन्न जानकारियां देते हुए जागरूक किया गया !
प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट डॉ अभिलाषा सिंह के निर्देशन व वन क्षेत्राधिकारी गोविन्द सिंह भंडारी रंवाई रेंज के मार्गदर्शन में बियांली वन बीट के वन दरोगा चंडी प्रसाद डिमरी, वन बीट अधिकारी बलदेव चौहान व अन्य वनकर्मियों ने ग्राम सभाओं में गोष्ठियों का आयोजन किया ! गोष्ठियों में वन दरोगा चंडी प्रसाद डिमरी ने वन्य जीव व मानव के बीच बढ़ते संघर्ष के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि हमें वन्य जीवों के परिवेश में हस्तक्षेप करने से बचना चाहिए ताकी वन्य जीव भी सुरक्षित रहें व मानव जीवन भी सुरक्षित रह सके !डिमरी ने कहा कि वनों की सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है, वनों में आग लगने के कारण वन्य जीवों का अस्तित्व खतरे में पड़ता है जिसके कारण वे मानव बस्तियों की ओर रुख करते हैं, फलस्वरूप मानव व वन्यजीवों के बीच संघर्ष की घटनाएं होती हैं !वन बीट अधिकारी बलदेव चौहान ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि दावानल के कारण वनों में रहने वाले असंख्य जीव जंतुओं का जीवन खतरे में पड़ जाता है जिससे पारस्थिकीय संतुलन बिगड़ता है, जिसका मानव जीवन पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है !वहीं स्यालन व नंदगांव बीट में वन दरोगा श्रीमती सुनीता चौहान की देखरेख में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर अग्नि नियंत्रण वाहन द्वारा फुकान कार्य का वनकर्मियों द्वारा सफल परीक्षण किया गया !गोष्ठीयों में वन बीट अधिकारी बलदेव चौहान, वनकर्मी सरदार सिंह रावत,विनोद सिंह रावत, मनोज चमोली, सुशील भंडारी, विनोद, वन सरपंच दीपक जयाडा, विजय सिंह, सुनील सिंह, सावित्री देवी, सूरज सहित कई वनकर्मी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे !