उत्तरकाशी :दो थर्ड जेंडर सहित जिले में 2,41,201 हुई मतदाताओं की संख्या

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 
उत्तरकाशी

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के उपरांत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन होने के उपरांत जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 241201 हो गई है। जिनमें  123554 पुरूष, 117645 महिला व 02 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक रूहेला ने मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर यह जानकारी दी । बैठक में जिलाधिकारी ने राजनैतिक
बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद गत दिवस अंतिम मतदाता सूचियां प्रकाशित कर दी गई हैं। पुनरीक्षण की प्रक्रिया में प्राप्त दावों  और आपत्तियों को निस्तारण करने के बाद मतदाता सूचियों में जिले में 7090 मतदाताओं को जोड़ा गया है और 6078 मतदाताओं को सूचियों से हटाया गया है। इस दौरान जिले में 18 से 19 आयुवर्ग के 2669 युवा मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में पुरोला विधान सभा क्षेत्र में 74904 मतदाता (38521 पुरूष व 36383 महिला), यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र में 78255 मतदाता (40019 पुरूष, 38235 महिला व 01 थर्ड जेंडर) और गंगोत्री  विधानसभा क्षेत्र में 88042 मतदाता ( 45014 पुरूष,  43027 महिला व 01 थर्ड जेंडर)  शामिल हैं। अन्तिम प्रकाशित सूचियों में जिले में  कुल 3385 सर्विस मतदाता हैं।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 25 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है, इस दिन समस्त बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर निर्वाचक नामावली के साथ उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि यदि किन्हीं गणमान्य व्यक्तियों व विशिष्ट नागरिकों के नाम नामावली में दर्ज होने से रह गये हों तो ऐसे नागरिको के नाम प्ररूप-6 के माध्यम से अनिवार्यत: दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं व विशेष रूप से युवा मतदाताओं तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्रतिभाग करने की अपील की।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत उत्तरकाशी जिले को हरिद्वार से 500 कन्ट्रोल यूनिट प्राप्त हुई हैं।  पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार इन सभी कन्ट्रोल यूनिटों की प्रथम स्तरीय जांच (एफ.एल.सी.) का कार्य आज सम्पन्न कर लिया गया है, सभी यूनिट सही पायी गयी है। इन यूनिट पर  24 जनवरी, 2024 को मॉक पोल किया जायेगा, जिसमें मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों  के द्वारा नियुक्त प्राधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित हो सकते हैं।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,कॉंग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष राणा, बसपा के जिलाध्यक्ष गोविंद राम, भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष राजीव बहुगुणा, चंदन पंवार, प्रदीप कैंतुरा, मनोज मिनान, जितेंद्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *