जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट की कुथनौर रेंज के बडियार सेक्सन के अंतर्गत वनकर्मियों द्वारा सर -बडियार के आठ गाँवों मे गोष्ठियों का आयोजन कर ग्रामीणों को वनाग्नि व वन्यजीवों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई !वन दरोगा भगवान सिंह राणा ने गोष्ठियों में मानव व वन्यजीवों के बीच में बढ़ते संघर्ष से बचाव की जानकारी दी !राणा ने कहा कि वनों में लगने वाली आग से वन्यजीवों का प्राकृतिक परिवेश खतरे में पड़ जाता है जिससे वन्यजीव मानव बस्तियों की ओर रुख करते हैं, व कभी कभी हमले भी कर देते हैं !हमें सबको मिलकर वनाग्नि के प्रकोप से वनों व वन्यजीवों की सुरक्षा करनी चाहिए, ताकी मानव व वन्यजीवों के बीच बढ़ते संघर्ष को कम किया जा सके !वनकर्मियों द्वारा बडियार सैक्शन के अन्तर्गत ग्राम सभा डिगांड़ी के मन्दिर प्रांगण मे अग्नि गोष्ठी एंव मानव वन्य जीव संघर्ष के सम्बन्ध समस्त ग्रामवासियों को जागरूक कर वन विभाग को सहयोग की अपील की गयी।गोष्ठी में कु आशिता असवाल वन दरोगा, वन कर्मचारी व वन पंचायत संरपच एवं ग्राम प्रधान शामिल रहे,वनकर्मियों द्वारा ग्राम सर ,ल्योटाड़ी, डिगाड़ी, किमडार,कंसलौ, पौटीं ,गौल छानिका के आठ गाँवो मे फायर गोष्ठी व मानव वन्य जीव संघर्ष जन जागरूकता अभियान के तहत वैठके व ग्राम वासियों को जागरूक किया गया!