जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
बड़कोट क्षेत्र से इंटरमीडियट पास करने के बाद नंदा गौरा कन्याधन योजना से वंचित छात्राओं को लाभ दिलाने के लिए आज सोमवार को छात्र -छात्राओं ने सामाजिक कार्यकर्ता महावीर पंवार के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा ! ज्ञापन में कहा गया है कि सत्र 2017 -18 में जिन छात्राओं ने इंटरमीडियट पास किया है उनको नंदा गौरा योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाया है ! मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि बालिकाओं के उत्थान और प्रोत्साहन के लिए मिलने वाली 51000 हजार रुपए की राशि इन बालिकाओं को मिलनी चाहिए। क्योंकि जिन्होंने 2017-18में इंटरमीडियट की परीक्षा पास की है उनको मात्र पांच हजार ही दिये गये हैं !जबकी उक्त योजना में इक्यावन हजार की धनराशि दी जाती है ! राजकीय महाविद्यालय बड़कोट की छात्र संघ अध्यक्ष सोनी तोमर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ के नारों को साकार करे और इन बालिकाओं बहनों को मिलने वाली राशि प्रदान करे। ज्ञापन देने वालों में महाबीर पंवार माही, आनंद राणा जिला पंचायत सदस्य, सोनी तोमर छात्र संघ अध्यक्ष, तरवीन राणा, सुभाष राणा टाटा भाई, रोशनी पंवार, दीपिका, रितिका, सोनम आदि शामिल रहे !