जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी,
अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि (IFAD) के सद्स्यो द्वारा विकास खंड भटवाड़ी के नेताला गांव का भ्रमण कर ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (REAP), उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो का अवलोकन किया गया। इस दौरान रीप परियोजना द्वारा अति गरीब परिवारों को दिये जा रहे सहयोग से श्रीमती डबली देवी द्वारा संचालित डेयरी व्यवसाय की जानकारी लेते हुए आइफेड के सदस्यों ने कहा कि गरीब परिवारों को छोटे उद्यम को जोड़ते हुए ग्रामीण इलाकों में आजीविका बढ़ाने मे इस तरह के प्रयास अहम भूमिका निभा सकते है । तत्पश्चात श्रीमती सरिता देवी द्वारा की जा रही मसरूम की गतिविधि का मौक़े पर जाकर जानकारी ली गई । सरिता देवी ने बताया कि उन्होंने मशरूम व्यवसाय से गत वर्ष 2 लाख की आय अर्जित की है । टीम के सदस्यों द्वारा सीएलएफ के द्वारा किये जा रहे कार्यों का भी अवलोकन किय। आइफेड की टीम ने विकासखंड डुंडा में मेगा पोर्ट भ्रमण का भ्रमण कर शहद प्रसंस्करण ईकाई, आटा चक्की , धान पिसाई , वूलन ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान समूह से जुड़े हुए 29 मौन पलकों से मुलाकात की गई। टीम द्वारा सुझाव दिया गया है कि बेहतर डिजाइन पैकेजिंग के साथ में वर्तमान बाजार मांग के अनुसार ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये कारोबार पर भी ध्यान दिया जाय। इस दौरान डीपीएम द्वारा अवगत कराया गया की मुख्य विकाश अधिकारी के निर्देशन मे सभी विभाग सही समूह का चयन कर आय अर्जन गतिविधि को बढ़ाया जा रहा है ।साथ ही समूह द्वारा सीसीएल का उपयोग बेहतर तरीके से कर समय से बैंक का रिपेमेंट किया जा रहा है ।आईफैड टीम से श्रीमती अयुर, सीनियर वैल्यू चैन एवं मार्केटिंगएक्सपर्ट विनय तोली, परियोजना मुख्यालय से कार्यक्रम प्रबंधक विनय गुणवंत, संजय सक्सेना, जिला विकास अधिकारी रमेश चंद्र ,जिला परियोजना प्रबंधक शकपिल उपाध्याय, प्रभारी खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार ,सहायक प्रबंधक जगमोहन सिंह, अर्जुन सिंह बागड़ी जगबीर सिंह बिष्ट ,सुरेंद्र प्रसाद , हरिहर कुकरेती, हाकिम सिंह चौहान,रजनीश सेमवाल एवम् ब्लॉक मिशन प्रबंधक इंदर थापा के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।