उत्तरकाशी :  बड़कोट पेयजल ब्यवस्था दुरुस्त करने को टैंकरों की संख्या बढ़ाने  व अविलम्ब   नलकूप संचालित करने के डीएम ने दिए निर्देश

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

बड़कोट/उत्तरकाशी

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारध्णाम यात्रा को देखते हुए यमुनोत्री मार्ग के प्रमुख यात्रा पड़ाव बड़कोट नगर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए तात्कालिक तौर पर पेयजल टैंकर की संख्या बढाए जाने और दोबाटा में नलकूप के लिए आज ही विद्युत संयोजन देकर इसे तुरंत चालू कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के बड़कोट आगमन पर क्षेत्र के अनेक लोगों ने बड़कोट नगर की पेयजल समस्या का मामला उठाते हुए इसका तत्काल समाधान करने और नगर के लिए पेयजल योजना का निर्माण जल्द कराए जाने का आग्रह किया था। भेंटकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि यात्रा मार्ग के इस प्रमुख पड़ाव पर बड़ी संख्या में यात्रीगण ठहरते हैं, लेकिन इन दिनों पर्याप्त जलापूर्ति न हो पाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है और यात्रा व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री के द्वारा जिलाधिकारी को क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर समस्या का तात्कालिक समाधान कराए जाने की अपेक्षा की थी।
इसी सिलसिले में जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने जल संस्थान व यूपीसीएल के अधिकारियों और क्षेत्र के अनेक प्रमुख लोगों की बैठक लेकर ब़ड़कोट की पेयजल समस्या के समाधान के बारे में विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर के लिए प्रस्तावित पेयजल योजना को स्वीकृति देने हेतु शासन को लिखा गया है। यह काफी अधिक लागत वाली बड़ी परियोजना है जिस पर कुछ समय लग सकता है। लिहाजा नगर की पेयजल समस्या का तात्कालिक समाधान जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्राकाल को देखते हुए इन दिनों नगर में काफी अधिक संख्या में यात्रीगण भी ठहरते हैं लिहाजा यहां जलापूर्ति सुचारू और पर्याप्त होना जरूरी है। अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने बताया कि इन दिनों पानी की किल्लत के चलते चार टैंकरों से नगर में पानी की आपूर्ति की जा रही है। जिलाधिकारी ने टैंकरों की संख्या तुरंत बढाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर इसके लिए धनराशि की आवश्यकता होगी तो वह स्वीकृत कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने नगर की प्रस्तावित पेयजल योजना के नियोजन हेतु यात्राकाल में बड़ी संख्या में आने वाली फ्लोंटिंग जनसंख्या और भविष्य के विस्तार का भी ध्यान रखे जाने पर जोर देते हुए कहा कि तात्कालिक समाधान के तौर पर टैंकरों से जलापूर्ति करने के साथ ही दोबाटा में स्थापित किए जा रहे नलकूप को तुरंत संचालित किया जाय। इसके लिए विद्युत कनेक्शन आज ही दे दिया जाय। जिलाधिकारी ने सिलक्यारा टनल में रिस रहे पानी को टेप कर बड़कोट के लिए जलापूर्ति करने की संभावनाओं की भी पड़ताल किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष अतोल रावत, श्याम डोभाल, जगत सिंह चौहान,सहित बडकोट क्षेत्र के नागरिकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *