बड़कोट मे पेयजल की मांग को लेकर खाली बर्तन ,बाल्टियों के साथ जुलूस प्रदशर्न,अनिश्चितकालीन धरना शुरू

 

जयप्रकाश बहुगुणा

बड़कोट/उतरकाकाशी

विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव नगर पालिका परिषद बड़कोट मे इन दिनों पेयजल संकट दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, पेयजल की किल्लत से त्रस्त नगर वासियो ने आज खाली बर्तनो के साथ तहसील मुख्यालय पर जुलूस प्रदर्शन किया।
नगर पालिका बड़कोट क्षेत्र में बढ़ती जा रही पेयजल समस्या के खिलाफ अब जनता ने आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है, आक्रोशित नगर वासियों ने पम्पिंग योजना की स्वीकृति की मांग के लिए बड़कोट तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगर क्षेत्र में नगर वासियो ने खाली बाल्टी बजाने ,ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस प्रदर्शन के साथ बड़कोट रामलीला मैदान से तहसील मुख्यालय पहुंचे, जिसके बाद के बाद यहां धरना शुरू कर दिया है।


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जय हो ग्रुप एवं बड़कोट नगर वासियों ने पेयजल को लेकर बड़कोट में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरने पर बैठने से पहले जुलूस निकालकर नगर में जमकर नारेबाजी की तथा बड़कोट को पानी दो, पानी नही तो बिल नही सहित नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार से राज्य वित्त से बड़कोट शहर को बड़ी पम्पिंग योजना के लिए धनराशि स्वीकृत करने, मई जून माह का बिल माफ करने, जलकर समाप्त करने, बड़कोट में जाल की तरह बिछे पाईप लाइन को सुव्यवस्थित करने आदि की मांग की।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने धरना स्थल पहुँचकर आन्दोलनकारियो को समर्थन देते हुए सरकार से पेयजलापूर्ति के लिए पम्पिंग योजना स्वीकृत करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आम जनता पानी के लिए परेशान है इस पर अब जनान्दोलन हो गया है। जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल और सरपंच अजय रावत ने कहा कि आज प्रदर्शन के बाद अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है और जबतक यमुना नदी से पम्पिंग पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृत नही हो जाता है, तब तक नगरवासियों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा । धरना प्रदर्शन में जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, सरपंच अजय रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, राजेश उनियाल, मदन, होटल एशोसिएशन यमुनोत्री अध्यक्ष सोबन राणा, पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजा राम जगूड़ी, दिनेश रावत,रोहित रावत, जय सिंह चौहान, अजय सिंह, नीरज चौहान,प्रताप रावत,संदीप असवाल, यशवंत ,त्रेपन असवाल, संजय अग्रवाल,मनजीत,ममता , पूनम,राजकुमारी,सुषमा,दीपक रावत,प्रदीप असवाल, सोबन असवाल, अनिल रावत,चेतन सिंह,अनूप नौटियाल,विनोद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *