जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव /उतरकाशी
सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने नौगांव ब्लाक में विभिन्न विकासत्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जन उपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये l
मुख्य विकास अधिकारी ने एप्पल कोल्ड स्टोर का निरीक्षण करते हुये मुख्य उद्यान अधिकारी को कोल्ड स्टोर में संचालित कार्यो व एप्पल गिरीडिंग मे उपयोग होने वाली विभिन्न ईकाईयों को सावधानियों के तहत तत्परता से क्रियान्वित करने के निर्देश दिये l उन्होंने कहा कि पहाड़ो में स्वरोजगार के विभिन्न माध्यम यहां के काश्तकारों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान कर रहे है l
तत्पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत सुनारा में सघन बागवानी केन्द्र का निरीक्षण करते हुये बागवानी के क्षेत्र में अधिक से अधिक कृषकों को जोड़ने के निर्देश दिये l उन्होंने कहा कि बागवानी में विभिन्न प्रजातियों के पौधों से एक समय के अंतराल के अंन्तर्गत आय सृजन के सुअवसर प्राप्त किये जा सकते है l वहीं उन्होंने युवा हिमालय फूड प्रोसेसिंग यूनिट का भी अवलोकन किया l
निरीक्षण से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी नौगांव में आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठक में मौजूद रहे l