उतरकाशी :  सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सीडीओ ने चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं

 

जयप्रकाश बहुगुणा

मोरी/उतरकाशी

जनपद मुख्यालय से लगभग 200 किमी० दूर व करीब 6-7 किमी० पैदल चलकर मुख्य विकास अधिकारी श्री जय किशन ने जनपद के सबसे दूरस्थ गांव लिवाड़ी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत खंड विकास स्तरीय अधिकारियों की मौजदूगी में चौपाल आयोजित की l

क्षेत्र वासियों की मूलभूत समस्याओं को चौपाल के माध्यम से निराकरण करने को लेकर उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अन्तिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने को लेकर अधिकारी ये सुनिश्चित कर लें कि किन- किन लाभप्रदःयोजनाओं से क्षेत्रवासी लाभान्वित हो रहे l स्थलीय निरीक्षण किये जाने के साथ ही वास्तु स्थिति से रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करेगें l

क्षेत्र वासियों द्वारा राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पंचायत घर, आंगनबाड़ी केंद्र तथा मुख्य रूप से दूरसंचार जैसी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की मांग की गयी l

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी समस्याओं को प्राथमिकता में रखते हुये हर संम्भव निराकरण करने का भरोसा दिलाया l उन्होंने कहा कि मोरी ब्लाक को मॉडल व आधुनिक बनाये जाने को लेकर केंद्र व राज्य सरकार प्रयासरत है l निश्चित रूप से सुदूरवर्ती इलाकों को विकासत्मक कार्यों से एक नई पहचान व आधुनिकता प्रदान हो इसके लिये प्रशासन ठोस कार्य योजना पर कार्य कर रहा है l

तत्पश्चात उन्होंने आजीविका संवर्धन पर जोर देते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्र नगदी फसलों व स्थानीय उत्पादों के लिए एक विशेष पहचान रखते है l अतः आजीविका से जहां स्वरोजगार के संसाधन विकसित होगें l वहीं आय सृजन से आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी l

बता दें कि दूरस्थ क्षेत्र लिवाड़ी पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी को अपने बीच पाकर क्षेत्र वासी काफी उत्साहित थे l क्षेत्र वासियों ने कहा कि कोई बड़े अधिकारी जब यहां पहुंचते है l हमें विकास की उम्मीद जरूर नजर आती है l

इस मौके पर राजस्व विभाग अधिकारी जिनेन्द्र रावत, खंड विकास अधिकारी मोरी शशी भूषण विन्जौला, जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सुयाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सतीश चंद जोशी, प्रभारी चिकित्साधिकारी मोरी रितेश रावत सहित रेखीय विभागों के अधिकारी मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *