जयप्रकाश बहुगुणा
उतरकाशी
जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा संचालित खोज- बचाव /उपकरणों की कार्यशीलता एवं रख-रखाव संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट के आदेश अनुसार एवं आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेंद्र सिंह पटवाल के कुशल नेतृत्व मे,जनपद के सभी तहसीलो,उप तहसीलों, पुलिस थानों,पुलिस लाइन,अग्निशमन, में संचालित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के पांचवें दिन आज मंगलवार को तहसील डुंडा एवं अग्निशमन उत्तरकाशी के 43कार्मिकों को आपदा संबंधी/ खोज -बचाव उपकरण की जानकारी एवं रख-रखाव/मेंटेनेंस तथा उनकी कार्यशीलता,प्राथमिक उपचार तथा सेटेलाइट फोन संचालन विधि सहित इंप्रोवाइज मेथड ऑफ़ स्टेचर मेकिंग/मैन्युअल स्ट्रक्चर एवं रोप नोट्स(गांठे) आदि के बारे में विस्तार पूर्वक एवं प्रयोगात्मक रूप से प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार डुंडा रेनू सैनी एवं अग्निशमन अधिकारी उत्तरकाशी देवेंद्र सिंह नेगी भी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण टीम द्वारा उक्त विभागों मे उपलब्ध उपकरणों की कार्यशील/अकार्यशील की प्रमाणित सूची तैयार कर जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकारण उत्तरकाशी को प्रेषित की जा रही है । उक्त प्रशिक्षण मस्तान भण्डारी मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबंधन के नेतृत्व मे तथा क्यूआरटी के सहयोग से दिया गया है।