जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
सहकारी समितियों द्वारा कृषकों को आवंटित धनराशि बकायेदार कृषकों से प्राप्त करने में तेजी लायी जायें l
ऐसे सहकारी समितियों के सचिवों को चिन्हित करें जो ऋण की धनराशि प्राप्त करने में शिथिलता बरत रहे है l यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी / प्रशासक जिला सहकारी बैंक जय किशन ने जिला सहायक निबन्धक को सहकारी समितियों की आवश्यक बैठक लेते हुये दिये l
उन्होंने कहा कि बकायेदारों से ऋण प्राप्ति करने में सहकारी समितियों के सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है l उन्होंने बकायेदारों से शत-प्रतिशत वसूली न प्राप्त होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि ऐसे समितियों के सचिवों के वेतन आहरित करने में रोक लागायी जाये l जो वसूली प्राप्त करने में कोताई बरत रहे है l मुख्य विकास अधिकारी ने जिला सहायक निबंधक को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के विभिन्न विकास खंडो में संचालित समितियों द्वारा आवंटित ऋण वसूली की प्रगति शीट प्रत्येक दिन प्रेषित करेगें तथा वटसप ग्रुप के माध्यम से विभिन्न विकास खंडो से वसूली की रिपोर्ट प्राप्त करेगें l
उन्होंने कहा कि ऋण वसूली कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी l उन्होंने कहा कि समितियों के सचिवों से यह भी प्रयास करायें जायें lजिससे आजीविका संवर्धन के कार्यों को बढ़ावा मिले l आत्मनिर्भरता की ओर अभिनव कार्यों को बेहतर दिशा प्रदान हो l उन्होंने कहा कि ऐसी सहकारी समितियों को ऋण वितरण करने में प्राथमिकता दी जायेगी l जो उद्यानिकी व बागवानी के क्षेत्र में कार्य कर रहे हो lतत्पश्चात उन्होंने कृषि के क्षेत्र में काश्तकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को दूर करने को लेकर मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि उन सभी चुनौतियों को एक अवसर के रूप में लेते हुए काश्तकारों के बीच जाकर आवश्यक जानकारी साझा करें l
बैठक में महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक श्रीमती नारायणी सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला सहायक निबंधक संजय रजवार, उप महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक कृष्णा कैन्तुरां, सुभाष शाह सहित विभिन्न विकास खंडो के सहकारी समितियों के सचिव उपस्थित रहे l