उतरकाशी : बिजली,पानी ,शिक्षा,सड़क के बुनियादी मुद्दे छाये रहे बीडीसी बैठक में

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

चिन्यालीसौड़ /उत्तरकाशी

चिन्यालीसौड़ क्षेत्र पंचायत बैठक ब्लाक प्रमुख वंदना सोनी की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी जय किशन की मौजदूगी में सम्पन्न हुई l इस मौकै पर जिला पंचायत अध्यक्ष व यमुनोत्री विधायक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे l सदन की कार्यवाही पूर्व में हुई बीडीसी बैठक के प्रकरणों पर प्रारम्भ हुई l जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सख्ती से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को गंभीरता से शिकायतों के निराकरण करने को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किये l उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकासत्मक कार्यों के साथ ही जन सुविधाओं को आम जन पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है l

अतः अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि सभी समस्याएं गहनता से निराकरण की ओर नियमानुसार समाधान्ति की ओर क्रियान्वित की जायें l सदन में पेयजल, विद्युत, शिक्षा स्वास्थ्य, सिंचाई नहर, भूमि प्रतिकर जैसे विभिन्न मुद्दों को निराकरण की ओर अग्रसारित करने के लिये मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि अपने – अपने विभागों से संबंधित जन कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी क्षेत्रों में शिविरों के माध्यम से क्षेत्रवासियों को प्रदान करें l उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित कर लिया जायें कि योजनाओं से क्षेत्रवासियों को लाभान्वित की दिशा में सुविधाएं प्रदान हो रही है या नहीं l

बीडीसी बैठक में जन समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये, पूर्व में हुयी बीडीसी बैठक में प्रतिनिधियों की समस्याओं की कार्यवाही के तहत अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गयी l बीडीसी बैठक में जिलाधिकारी शिकायतों को निराकरण की ओर सम्पादित करने को लेकर वर्चुअल जुड़े रहे l उनके द्वारा दिए गये निर्देशों को सरलीकरण व कर्तव्य पूर्ण जन समस्याओं को हल करने के लिये अधिकारियों को शीर्ष प्राथमिकता के अनुसार जनता के बीच जाकर बुनियादी सुविधाओं को सुविधाजनक व सुदृढ़ बनाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने आवश्यक दिशा – निर्देश दिये।बैठक मे ज्येष्ठ प्रमुख कुलदीप राणा, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा, माधुरी देवी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *