जयप्रकाश बहुगुणा
उतरकाशी
एक जुलाई 2024 से देशभर में लागू किये जा रहे भारत के नये कानून के सम्बन्ध में आमजन को जागरुक करने के हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के दिशा-निर्देशन मे आज शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी अमरजीत सिंह द्वारा उत्तरकाशी बाजार में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को नये कानून में आमजन के लिए बनाए गये विशेष प्राविधानों, विशेषताओं व अधिकारों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया, उनके द्वारा सभी को बताया गया कि आगामी 1 जुलाई 2024 से देशभर में पुराने कानून के स्थान पर नया कानून लागू किया जा रहा है, नये कानून में आमजन के हितों तथा अपराधियों के लिए कड़े प्राविधान बनाये गये हैं, नागरिकों के अधिकारों को सर्वोपरि रखते हुये महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गयी है, उनके द्वारा सभी को नये कानून में नागरिक सुरक्षा व उनके अधिकारों के सम्बन्ध में अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गयी, इस दौरान उनके द्वारा आमजन को नये कानून से सम्बन्धित पम्पलेट भी वितरित किये गये।