जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
नगर पालिका परिषद क्षेत्र बड़कोट व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार की चहलकदमी की सूचना के बाद अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट ने क्षेत्र में गुलदार को ट्रेस करने के लिए ट्रैप कैमरे लगा दिये हैं, साथ ही क्षेत्र में वन विभाग ने रात में गस्ती दल भी नियुक्त किया है जो लगातार रात को संबंधित क्षेत्र में गस्त कर फायर कर व पटाखे फोड़कर गुलदार को जंगल में खदेड़ने का प्रयास कर रहें हैं !अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट की उप वन सरंक्षक डॉ अभिलाषा सिंह के निर्देश के बाद मुँगरसंती रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह राणा के नेतृत्व में गस्ती दल लगातार ग्राम प्रधान, ग्राम परहरियों के साथ क्षेत्र में लगातार गस्त कर रहे हैं !मुँगरसंती रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलदार के चहलकदमी वाले इलाके में शाम को छह बजे से रात्रि दस बजे तक दुपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार से आग्रह किया गया है !तथा स्थानीय नागरिकों से भी उक्त क्षेत्र में रात के समय न जाने की अपील की गई है ! वन क्षेत्राधिकारी शेखर राणा ने बताया कि अतिथि तक गुलदार न तो ट्रैपिंग कैमरों में ट्रेस हुआ है और नहीं गस्ती दल, क्यू आर टी टीम को दिखाई दिया है, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो वीडियो शोशल मिडिया में वायरल हो रही है वह माह सितंबर की है व किसी अन्य जगह की है !