प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक संपन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

जयप्रकाश बहुगुणा

नौगांव / उत्तरकाशी

प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल यमुनाघाटी के जिला अध्यक्ष कबूल सिंह पंवार के नेतृत्व में नौगांव में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 25 ब्यापारिक ईकाई के लगभग 50 लोग शामिल थे।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह असवाल तथा प्रदेश संगठन मंत्री तिलक चंद रमोला मौजूद रहे।
आपने संबोधन में मुख्य अतिथियों ने कहा कि यमुनाघाटी संगठन मजबूती से कार्य कर रहे है । सभी एक दुसरे का सहयोग कर संगठन को मजबूत करें ।बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों का पुष्प गुछ, शिव पटका समेत श्रीमद्भागवत कथा किताब देकर सम्मानित किया गया ।
इस दौरान व्यापार मंडल में आपदा के चलते प्रभावित व्यापारियों के लिए सरकार से व्यापारियों के आवश्यक नीति बनाने, सभी व्यपारियों को आवश्यक रूप से ब्यापार मंडल की सदस्य होना । क्षेत्र में बढ़ रहे फड़ व्यापारियों की संख्या पर नाराज़गी व्यक्त की गई।साथ ही जहां जिन व्यापार मंडल का कार्यकाल समाप्त हो गया है वहा सीघ्र चुनाव करने, कर विभाग द्वारा जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारियों को एक्सीडेंटल डेथ पर मुआवजा देने, छोटे व्यापारियों को जीएसटी रजिस्ट्रेसन से बाहर रखा जाए तथा उन्हें निशुल्क बीमा सुरक्षा दी जाय । 60 वर्ष की आयु के पश्चात व्यापारियों को भी अन्य वर्गों की भांति व्यापारिक पेंशन देने, ब्यापारी कल्याण बोर्ड का जिला स्तर पर भी गठन, जीएसटी को सरलीकरण बनाने, करने आदि बिषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह असवाल, प्रदेश मंत्री तिलक चंद रमोला, जिलाध्यक्ष कबुल सिंह पंवार, जिला महामंत्री सुरेन्द्र रावत, संरक्षक दिवान सिंह, चतर सिंह, हरदेव राणा, लायवीर कलूड़ा, अरविंद खण्डूरी, मिडिया प्रभारी नितिन चौहान, जगदीश असवाल, धनवीर रावत, दिनेश तोमर, सुनील भंडारी, भोपाल गुंसाई, जगमोहन, नवीन, शांति वेलवाल, प्रताप चौहान, भगत सिंह समेत कई व्यापारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *