जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट / पुरोला
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जनपद के सभी कोचिंग संस्थानों का सेफ्टी ऑडिट किया जा रहा है। फायर सर्विस बडकोट व पुलिस की टीम द्वारा बडकोट एवं पुरोला क्षेत्रांतर्गत कोचिंग संस्थानों का सुरक्षा की दृष्टि से ऑडिट किया गया । इस दौरान टीम द्वारा पुरोला एवं बड़कोट मे स्थित सक्षम, कालिंदी, डी आई टी, गुरुकुल आदि कोचिंग सेन्टर का सुरक्षा ऑडिट कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। टीम द्वारा संस्थानो पर बिजली व अग्निसुरक्षा की दृष्टि से ऑडिट करते हुये अग्निशमन उपकरणो को चेक किया गया, संस्थान के एन्ट्री व एग्जिट गेट सहित सम्पूर्ण परिसर व भवन का दैवीय व अन्य आपदाओं की दृष्टि से बारिकी से निरीक्षण किया गया। कोचिंग संस्थान के संचालको को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां करने वाले युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संस्थान पर आपदा/अग्निशमन उपकरणों का लगातार मेंटेनेन्स के साथ सुरक्षा के अन्य जरुरी नॉर्म्स का पालन करने की हिदायतें दी गयी।