उत्तरकाशी : देश के लिए सर्वश्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन करने का पर्व है स्वतंत्रता दिवस : जशोदा राणा

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी

 

हिलग्रीन इंटर मीडियट कॉलेज बड़कोट मे 78 वां स्वतंत्रता दिवस विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कर्यक्रमों व मेधावी छात्र – छात्राओं को सम्मानित करने के साथ हर्षोल्लास व समारोह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय मे आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बड़कोट नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी श्रीमती जशोदा राणा ने ध्वजारोहण किया। श्रीमती जशोदा राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की स्वतंत्रता दिवस आजादी के लिए अपना सर्वश्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानियों को याद करने व श्रधांजलि अर्पित करने का पावन पर्व है। हिन्दुस्थान की आजादी के संघर्ष में सैकड़ो ज्ञात अज्ञात वीर शहीदों ने अपने प्राणो की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई।श्रीमती राणा ने कहा कि अमर बलिदानियों को हमारी सच्ची श्रधांजलि उनके बताये मार्ग पर चलकर देश के नव निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित छात्र – छात्राओं का आह्वान किया की सभी अपने जीवन में देश के अमर शहीदों का सम्मान कर उनके विकसित भारत के सपनों को साकार करने में सतत प्रयासरत रहें।इससे पूर्व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नगर के मुख्य मार्गो पर प्रभात फेरी निकालकर अमर शहीदों की याद में गीत गाकर , नारे लगाये।सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ मुख्य अथिति व अन्य उपस्थित विशिष्ट अथितियों द्वारा सरस्वती पूजा व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में छात्र छात्राओं ने रंवाई, गढ़वाली, जौनसारी व देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों को तालियां बजाने पर मजबूर किया।कार्यक्रम में मुख्य अथिति ने हाई स्कूल व इंटर की परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले व मेधावी छात्र छात्राओं को नगद धनराशि व प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति होटल ऐशोसियेसन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा,अभिभावक संघ के अनिल राणा,भगवती जगुड़ी, घनश्याम नौटियाल तथा विद्यालय प्रबंधक नरेश राणा,प्रधानाचार्य बालकृष्ण डोभाल,श्रीमती शकुंतला पँवार,गुरुदेव रावत,नरेश बहुगुणा, सीमा राणा,योगेंद्र असवाल ,सुमित्रा रावत,कुलदीप जयाडा सहित अभिभावक,शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *