मानव के अस्तित्व की कल्पना सामंजस्य के बिना संभव नहीं है : रविंद्र पुंडीर

जयप्रकाश बहुगुणा 

बड़कोट /उत्तरकाशी

राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट (उतरकाशी) के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा भारतीय भौतिक विज्ञान शिक्षक परिषद् उत्तराखण्ड (IAPT RC-5) के सहयोग से आयोजित ‘विश्व अंतरिक्ष सप्ताह’ के द्वितीय दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रभागीय वनाधिकारी बड़कोट रवींद्र पुंडीर सम्मिलित हुए | अपने बहुआयामी वक्तव्य में उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों से सहज भाषा में जलवायु परिवर्तन तथा वन्य जीव संरक्षण को समाहित दृष्टि से समझाने का प्रयास किया| विभाग द्वारा प्रयुक्त की जा रही विभिन्न तकनीकों तथा संभावनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई | मानव के अस्तित्व की कल्पना सामंजस्य के बिना संभव ही नहीं है, इस विषय को प्रासंगिक उदाहरणों के माध्यम से बहुत स्वाभाविक ढंग से प्रस्तुत किया गया | अपने क्षेत्र विशेष से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ ही विद्यार्थियों के समक्ष शिक्षा के विभिन्न पहलुओं को भी रखा गया | किस प्रकार मनुष्य सिर्फ दोहन की मानसिकता के साथ कई निर्दोष पादप तथा जीव-प्रजातियों को लगातार नुकसान पहुंचाता जा रहा है, यह प्रश्न चर्चा का केंद्र रहा | साथ ही इस विषय पर भी सहमातिपूर्वक चर्चा हुई की जलवायु-परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दों से निपटने के तरीके बहुत जटिल न होकर व्यक्तिगत भावना और अनुशासन से ही संभव होंगे | वक्तव्य के अंत में पुंडीर जी ने बच्चों के कैरिअर और उसके लिए जरूरी आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की | इस रोचक व्याख्यान के लिए विज्ञान संकाय के समस्त प्राध्यापकों तथा प्राचार्य जी ने मुख्य वक्ता को स्मृति-चिह्न भेंट कर धन्यवाद दिया | इस अवसर पर सभी संकायों के विद्यार्थी, प्राध्यापक तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *