उत्तरकाशी : त्यौहारी सीजन के मध्यनजर पुलिस का चैकिंग,सत्यापन अभियान जारी,80 लोगों के किये पुलिस सत्यापन

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

उत्तरकाशी

त्योहारी सीजन के मध्यनजर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध गतिविधियों तथा व्यक्तियों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है, बाजार व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस गश्त एवं ड्यूटियां बढ़ा दी गयी हैं, साथ ही आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु बाहरी व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत सत्यापन हेतु सत्यापन अभियान चलाकर सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। आज रविवार को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद के सभी थाना क्षेत्र मे 80 लोगों के सत्यापन प्रपत्र भरकर जांच हेतु भेजे गये हैं, जबकि किरायेदार सत्यापन न करवाने पर 9 मकान मालिक तथा 25 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट मे चालानी कार्रवाई की गयी है। इस दौरान पुलिस द्वारा आमजन को पुलिस सत्यापन के प्रति सजग करते हुये किरायेदार, घरेलू नौकर व मजदूर आदि के पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से करवाने की हिदायत दी गयी साथ ही बताया गया कि जिन मकान मालिकों व ठेकेदारों के द्वारा अपने किरायेदार/मजदूरों का सत्यापन नहीं करवाया जाता है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
त्योहारी सीजन के दौरान उत्तरकाशी पुलिस का चैकिंग/सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा, आपराधिक गतिविधि मे लिप्त लोगों व अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *