जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान मे एक दिवसीय आपदा संबंधी,ख़ोज- बचाव,स्कूल सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत तीसरा कार्यक्रम विकास खण्ड भटवाड़ी के आद्य शंकराचार्य शिक्षा संस्थान सेकेंडरी स्कूल जोशियाड़ा में आयोजित किया गया।मस्तान भण्डारी मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबन्धन एवं इंस्पेक्टर आनन्द सिह दिगारी एनडीआरएफ के नेतृत्व मे तथा एनडीआरएफ टीम,क्यूआरटी टीम के सहयोग से विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय कर्मियों सहित 86 को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आग,आपदा पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी ,खोज- बचाव उपकरणों, इंप्रोवाइज्ड मेथड ऑफ़ स्टेचर मेकिंग, प्राथमिक उपचार,सीपीआर , राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र के टोल फ्री नम्बरों की जानकारी दी गई।
जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर प्रसाद सेमबाल भी उपस्थित रहे।