उत्तरकाशी : डॉ जगदीश रावत व एकादशी राणा को काव्य रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित

जयप्रकाश बहुगुणा 
बड़कोट/उत्तरकाशी

– राजकुमार जायसवाल विचार क्रांति के नेतृत्व में नमोफाउंडेशन सिंगरौली मध्य प्रदेश के द्वारा किया गया कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
– हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर पर कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

राजकुमार जायसवाल विचार क्रांति के नेतृत्व में नमोफाउंडेशन सिंगरौली मध्य प्रदेश के द्वारा आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता में उत्तरकाशी जिले से प्रतिष्ठित लेखक डॉ जगदीश सिंह रावत तथा श्रीमती एकादशी राणा का चयन होने पर उ उन्हें निराला काव्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
बीती 20 अक्टूबर 2024 को राजकुमार जायसवाल विचार क्रांति के नेतृत्व में नमोफाउंडेशन सिंगरौली मध्य प्रदेश के द्वारा हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर पर कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अर्चना श्रेया राष्ट्रीय प्रभारी प्रकोष्ठ भारत माता अभिनंदन संगठन व कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ शरद नारायण खरे मंडल मध्य प्रदेश, कार्यक्रम के आयोजन / संयोजक राजकुमार जायसवाल विचार क्रांति फाउंडेशन सिंगरौली थे। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कविता लेखन प्रतियोगिता में उत्तरकाशी जिले से दो व्यक्तियों को यह सम्मान दिया गया। जिसमें डॉ जगदीश सिंह रावत सहायक अध्यापक पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़कोट एवं एकादशी राणा सहायक अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाबली सेरा पुरोला शामिल हैं। उत्तराखंड से उक्त दो व्यक्तियों का ही चयन हुआ है तथा कुल 67 लोगों का इस प्रतियोगिता में चयन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया गया था, जिसका शीर्षक आदर्श युवा की पहचान / समाज में मेरा योगदान विषय पर आधारित था ।आमंत्रित आवेदनों में से डॉ जगदीश सिंह रावत की कविता और एकादशी राणा की कविता का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया। उक्त कविता चयन होने पर राजकुमार जायसवाल विचार क्रांति ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि डॉक्टर रावत की कविता में शब्दों का जादू जीवन का अद्भुत अनुभव सामान्य परिवर्तन करने वाला और सभी के लिए प्रेरक है जो पाठकों को कुछ नया सोचने में मजबूर कर नई दिशा प्रदान करेगा। डॉ रावत का साहित्य समाज जनों और प्रकृति वह उनकी परमवीर से जुड़कर लिखा गया है, उनकी कृति समय-समय पर प्रकाशित होती रहती हैं। पूर्व भी इन्हें साहित्य रत्न हिंदी गौरव सम्मान, विश्व गुरु सम्मान, राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान और उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका।
पी.एम. श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट की प्रधानाध्यापिका सरिता और विद्यालय के प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कुंती देवी व विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, बच्चों, अभिभावकों और विकास खंड नौगांव के शिक्षकों, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ जगदीश रावत और एकादशी राणा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *