जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद में कीवी उत्पादन की अपार सम्भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये, आज प्रातः 5.30 बजे बस स्टैंड से कीवी व सेब के तकनीकी प्रशिक्षण के लिये 28 सदस्यीय काश्तकारों के दल को मुख्य विकास अधिकारी एस० एल० सेमवाल ने डा०वाई०एस०परमार उद्यान एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी (सोलन) हिमाचल प्रदेश के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया l
28 सदस्यीय दलों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण में मौसम के अनुरूप उत्पादित कीवी व सेब सबंधी जलवायु परिवर्तन की बारिकियों के बारे विस्तृत रूप से विश्वविद्यालय द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से काश्तकारों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा l
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि महिला समूहों को भी आगामी दिनों में इस तरह के बागवानी सबंधी तकनीकी प्रशिक्षण आवश्यक रूप से प्रदान किये जायें l ताकि महिलाएं भी उद्यानिकी के क्षेत्र में आय सृजन के अवसरों को प्राप्त कर सकें lइस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी सहित काश्तकार उपस्थित रहे l