विधायक व सीडीओ ने 27 लाभार्थियों को बाँटे प्रधानमंत्री आवास योजना के चैक व चाबीयां

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

उत्तरकाशी

रविवार को विकास खडं भटवाडी़ के ग्राम पंचायत नाल्ड में वासुकी नाग देवता प्रांगण में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंन्तर्गत 27 पात्र लाभार्थियों को आवास की चाबी व रसोई घर में आवश्यक सामान हेतु प्रत्येक लाभार्थी को 6000 रु० के चेक विधायक गंगोत्री विधान सभा सुरेश चौहान व मुख्य विकास अधिकारी एस०एल० सेमवाल ने संयुक्त रूप से वितरित कियें l

इस अवसर पर विधायक ने कहा कहा कि आवास योजना केन्द्र सरकार की उन आवास विहिन लोगों के लिये कल्याणकारी योजना है l जिनके पास स्वयं के भवन नहीं है l निश्चित रूप से आवास प्राप्त कर पात्र लोग इस योजना का लाभ ले रहे है l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में विकास का लाभ अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा है l

तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वजल परियोजना से सम्बंधित कार्यो का गांव में स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया l खंड विकास अधिकारी भटवाडी़ को उन्होंने निर्देशित किया कि सीमांत विकास कार्यक्रम के तहत विकासत्मक कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करते हुये कार्यों की मानिटरिंग आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जाये l

वहीं विभिन्न पात्र लाभार्थियों के आवासों का भी मुख्य विकास अधिकारी ने नाल्ड गांव में स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया l ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि गांव में साफ-सफाई की परस्पर व्यवस्था बनी रहे l

इससे पूर्व उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से विख्यात डोडीताल पड़ाव के आगोडा गांव में होमस्टे व सम्पर्क मार्गों का भी स्थलीय निरीक्षण कर सम्पर्क मार्गों के सुधारीकरण को लेकर खंड विकास अधिकारी को सीमांत विकास योजना में सम्पर्क मार्गों के कार्यों को क्रियान्वित करने के निर्देश दिये l पर्यटन को बढ़ावा देने तथा स्वरोजगार की अपार सम्भावनाओं से सीमांत क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभावी रूप से ठोस कार्य- योजना के तहत कार्य किये जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की l

इस मौके पर दयारा बुग्याल पर्यटन समिति के अध्यक्ष मनोज राणा, खंड विकास अधिकारी अमित ममगाई,भाजपा पूर्व मीडिया प्रभारी विजयपाल मखलोगा, आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *