मुख्य विकास अधिकारी ने किया रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर स्कोप सेंटर का निरिक्षण, दिए जरूरी निर्देश

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

उत्तरकाशी

 

बुधवार को विकास भवन के समीप मुख्यमंत्री उद्यम शाला योजना के अंतर्गत नव निर्मित आरबीआई (रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर) स्कोप सेंटर का मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया l इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था लघु सिंचाई अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि शीघ्र ही भवन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाये l
नव निर्मित स्कोप सेंटर में किये जाने वाले अन्य आवश्यक कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये l उन्होंने कहा सेंटर में जहां आजीविका गतिविधियों को प्रोत्साहित व बढ़ावा प्रदान किया जायेगा l वहीं हैण्डलूम, फूड प्रोसेसिंग व कृषि सबंधी उत्पादों के प्रशिक्षण से उद्यमी सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनेगें l सेंटर में उपयोग किये जाने संसाधनों तथा व्यवसाय को विकसित करने के लिये भी उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश निर्देश दिये l तत्पश्चात उन्होंने सिलाई एवं बुनाई प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर केंद्र में डुण्डा की स्थानीय ऊनी को क्रय करने के निर्देश दिये l इस दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, प्रबंधक इनक्यूबेसन गिरीश उनियाल, एक्सपर्ट उद्यमी अजय पंवार आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *